)
Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर की सिंधिया रियासत के महाराजा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखने को मिला. वह अपनी शाही विंटेज कार को खुद सड़क पर चलाते नजर आए. यह कार काफी एंटीक है. यह आज भी देश के चुनिंदा राजघरानों में से एक सिंधिया राजघराने के पास सुरक्षित रूप से मौजूद है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल क्षेत्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार रात वह अचानक अपने जय विलास पैलेस से बाहर निकले. इस दौरान उन्हें देखने वाला हर कोई बेहद उत्साहित हो गया क्योंकि सिंधिया अपनी शाही विंटेज "थंडरबर्ड" कार खुद ड्राइव कर रहे थे. लोगों ने इसे अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.