Korea Video: चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में ब्लास्टिंग, दहशत में ग्रामीण
रंजना कहार Wed, 06 Mar 2024-7:31 pm,
Korea News: एसईसीएल चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में जोरदार ब्लास्टिंग हुई. भारी ब्लास्टिंग के कारण बरतुगा आवासीय कॉलोनी में बोल्डर (बड़े पत्थर) गिर गये. स्थानीय निवासी उपेन्द्र सिंह का आरोप है कि एसईसीएल के अधिकारियों ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया है. बरतुगा शिव मंदिर परिसर, पुरातत्व संग्रहालय और घरों के आसपास बोल्डर पत्थर बिखर कर गिर गए हैं, जिससे कई स्थानों पर सड़कें और कंकड़ ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हालांकि इस भारी ब्लास्टिंग से लोग बाल-बाल बच गये. इस बीच तहसीलदार शशिकांत मिश्रा ने कहा कि जैसे ही हमें स्थानीय लोगों से जानकारी मिली, मैं एसडीएम के साथ आया और मौके का निरीक्षण किया.