छिंदवाड़ा बैतूल हाईवे पर बुधवार रात सड़क हादसा हुआ, जहां सामने से आ रही एक बाइक को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की बाइक पर सवार तीन युवक दूर तक घिसटते चले गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.