`पं. प्रदीप मिश्रा` की कथा में दिखा `सौरभ चंद्राकर`; इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
अभिनव त्रिपाठी Thu, 12 Dec 2024-12:05 am,
Viral video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इसमें महादेव सट्टा एप का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होते हुए दिख रहा है. ये वीडियो दुबई का बताया जा रहा है. जहां पर वो अपनी पत्नी के साथ कथा में शामिल हुआ था. उसके अलावा यहां पर महादेव सट्टा से जुड़े रवि उप्पल भी मौजूद था.