ग्वालियर जिले से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला दो युवकों के साथ मिलकर एक शख्स को पीटते नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार अवतार सिंह भदौरिया नामक इस शख्स का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. वीडियो सामने आने के बाद शख्स ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर अपहरण और मारपीट के आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने बहोड़पुर थाने में अपने साथ हुई घटना की शिकायत की है.