किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई 10वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. अब अगली बैठक 19 जनवरी को होगी. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए थे. जबकि किसानों की तरफ से किसान संगठनों के नेता शामिल हुए. किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. अगली बैठक 19 जनवरी को 12 बजे से होगी.