Miss World: भारत आईं Miss World कैरोलिना, उन्हें मुस्कुराते देख एयरपोर्ट पर लोग खो बैठे अपना दिल; देखें वीडियो
Wed, 22 Mar 2023-4:22 pm,
Miss world 2021 : पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का ताज उनके सिर सजा था. वे इन दिनों भारत आई हुई है बता दें कि उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कैरोलिना जब एयरपोर्ट से बाहर आईं. तो लोग उन्हें देखते ही रह गए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनकी खूबसूरती की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें कैसी लग रही थीं मिस वर्ल्ड 2021 इस वीडियो में.