MP: यहां एक महीने तक चलती है भैंसों की कुश्ती, देखें VIDEO
उज्जैन के नीलगंगा में भैंसों की कुश्ती कराए जाने की एक अनोखी परंपरा है. यहां भैयादूज के दिन से अगले एक महीने तक लगातार भैंसों की लड़ाई का आयोजन होता है. जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.
Nov 4, 2019, 01:04 PM IST