MP News: इंदौर के पास शिप्रा में गैस ब्लास्ट! दुकान में रखे कई गैस सिलेंडर फटे
अभय पांडेय Fri, 08 Dec 2023-7:35 pm,
MP Latest News: इंदौर के पास शिप्रा इलाके में एक दुकान में रखे कई गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. जिस पर आग लग गई. एक के बाद एक कुल 8 धमाके हुए. धमाके इतने तेज थे कि दुकान की दीवारें भी ढह गईं और हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिस दुकान में हादसा हुआ उसके बगल की दो अन्य दुकानों में भी आग लग गई.