उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कोतवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. कोतवाल धर्मराज उपाध्याय सीतापुर के एसपी ऑफिस में पदस्थ है. गाना गाते हुए कोतवाल ने वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है. कोतवाल ने गीत के माध्यम से लोगों से अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें. आपको बता दें, इससे पहले भी उन्होंने महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए एक कविता लिखी थी.