पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों क्रमशः तमिलनाडु और असम में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रचार के दौरान राहुल गांधी तमिलनाडु के एक स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां छात्र-छात्राओं के साथ डांस किया. वहीं प्रियंका गांधी असम के लखीमपुर में आदिवासी लोगों से मिलीं. इस दौरान उन्होंने आदिवासी लोगों के साथ उनका पारंपरिक 'झूमर' डांस भी किया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.