VIDEO: गांव में इस तरह चुपचाप चलता है धर्मांतरण का खेल, बीच खेत में पकड़े गए
महेंद्र भार्गव Fri, 30 Aug 2024-12:46 pm,
बैतूल के ग्राम चिचण्डा में उस वक्त माहौल बिगड़ गया जब खेत पर चली एक धर्मांतरण सभा को बीच में रोक दिया गया. मुम्बई से आए दो ईसाई प्रचारक सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा में करीब 50 से 60 आदिवासी और दलित लोग शामिल थे. गांव के एक युवक ने धार्मिक सभा का विरोध किया. विवाद शुरू हुआ और पुलिस को बुलाया गया. मौके से धर्मांतरण से जुड़ा साहित्य भी बरामद किया गया.