स्नूकर की शुरुआत 1889 में ब्रिटिश काल में जबलपुर से हुई थी. यह जबलपुर के लिए गौरव की बात ही. क्लब में आज भी पहली बार खेले गए स्नूकर की टेबल को सुरक्षित रखा गया है, जो 1707 में बनी थी. कुछ दिनों पहले ही कौन बनेगा करोड़पति में सवाल पूछा गया था कि जबलपुर से किस खेल की शुरुआत हुई थी, जिसका सही जवाब स्नूकर था.