मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया. यहां डबरा के बिलऔ थाना क्षेत्र के क्रेशर मार्केट में ट्रक और डंपर आमने-सामने आकर तेजी से टकरा गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर में आग लग गई, जिससे स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर झुलस गया. झुलसने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहां खड़े लोग इस पूरी घटना का Video बनाते रहे. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.