26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हुए हंगामे के बाद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने लाल किले का दौरा किया है. उन्होंने पुरातत्व विभाग को पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. प्रहलाद पटेल ने बताया कि उन्होंने एएसआई के उच्च अधिकारियों को साथ लाल किलो का मुआयना किया है. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी.