मंडला जिले के एक छोटे से गांव अलीराजपुर में रहने वाले दो देहाती किसानों ने एक ऐसी सिंचाई मशीन बनाई है जो बिना बिजली और ईंधन के चलती है. यह मशीन बनाने के लिए महज 50 से 60 हजार रुपए का खर्चा ही आया. इस मशीन को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस मशीन से अब दोनों किसान आसानी से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं वो भी बेहद कम लागत में.