ठरक के चक्कर में पिट गये इंजीनियर साबह! देखें वीडियो
महेंद्र भार्गव Mon, 09 Dec 2024-2:13 pm,
ग्वालियर के डबरा में PWD के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. युवती ने सब इंजीनियर को चप्पल से पीटा. सब इंजीनियर ने युवती को डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया था. बताया जा रहा है कि गलत संबंध बनाने के दबाव को लेकर मारपीट हुई है. कई दिनों से सब इंजीनियर युवती को नौकरी झांसा दे रहा था.