)
Congress MLA Babu Jandel: हमेशा अजब गजब कारनामे को लेकर चर्चा में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. जिसमें वह सड़क पर खड़े आवारा गो वंश नंदी बैल के पैरों में बंधी बेड़ियां खोलते हुए दिख रहे हैं. बाबू जंडेल गाड़ी से उतर कर अपने हाथों से बेल के बंधे हुए पैरों से लकड़ी को डंडे से खोलते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो श्योपुर-शिवपुरी हाइवे का बताया जा रहा है.