VIDEO: कोरिया में बाघिन का आतंक, जानवरों का कर रही शिकार, वीडियो आया सामने
रंजना कहार Wed, 11 Dec 2024-1:04 pm,
Korea Video: कोरिया वन मंडल में एक बाघिन के विचरण से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यह बाघिन पिछले 7 दिनों से मनेंद्रगढ़ वन मंडल से कोरिया वन मंडल में घूम रही है और कई जानवरों पर हमला कर चुकी है. हाल ही में इसने बरतुंगा में एक गाय को अपना शिकार बनाया था. बाघिन के पैरों के निशान अब कोरिया वन मंडल में भी देखे गए हैं, जिसका ड्रोन कैमरे से वीडियो सामने आया है. कोरिया वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क किया जा रहा है.