शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में पेश कर दिया है. इस बार के बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर खास फोकस किया गया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि इस बार सरकार न तो कोई नया कर लगाएगी और न ही पुराने करों में कोई बढ़ोतरी की गई है. विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2,41,375 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है. बजट से जुड़ी सभी जानकारी इस वीडियो में देखिए.