नई दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को जमीन से जुड़े नेता बताया और कहा कि पीएम मोदी से लोगों को सीखना चाहिए कि कामयाबी की बुलंदियों पर जाने के बाद भी कैसे अपनी जड़ों को याद रखा जाता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद तीन दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. गुज्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को उन्हें शेर-ए-गुज्जर अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि हमको अपनी सचाई हमेशा बतानी चाहिए.