Shajapur Video: शाजापुर शहर के राजनगर में दस साल की बच्ची तमन्ना अपनी मां के साथ घर लौट रही थी, तभी सड़क पर बैठे दो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों को बच्ची पर हमला करते देख वहां मौजूद दो महिलाओं ने उसे कुत्तों से बचाया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अगर दोनों महिलाएं बच्ची को नहीं बचातीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. बच्ची को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, कुत्ते ने बच्ची की जांघ पर काट लिया था.