पेड़ पर चढ़ गईं इतनी सारी बकरियां, कोई खा रही पत्ती तो कोई फरमा रही आराम, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर बकरियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बहुत सारी बकरियां एक पेड़ पर चढ़ी हुई हैं. कोई बकरी पत्तियां खा रही है तो कोई आराम फरमा रही है. लोगों को यह वायरल वीडियो खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखिए......