सोशल मीडिया पर व्हेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को रैक्स चैपमैन (Rex Chapman) जो अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी है. उन्होंने अपने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है, उनके ट्वीट के मुताबिक यह वीडियो गल्फ ऑफ थाइलैंड का है. वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक व्हेल बहुत सारी छोटी मछलियों का जाल अपने ही मुंह में बना रही है. कई मछलियां मुंह में रह जाती हैं औऱ कई मछलियां जंप मारकर बाहर आकर जान बचा लेती हैं. देखें VIRAL VIDEO