MP Politics: सज्जन सिंह वर्मा के बयान से PCC चीफ ने झाड़ा पल्ला, जानिए क्या बोले पटवारी?
Jitu Patwari News: कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के बयान से खुद को अलग कर लिया. सज्जन सिंह वर्मा के बयान को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कांग्रेस पीसीसी चीफ ने कहा किहमारी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है, सरकारें जनता द्वारा चुनी जाती हैं, हम लोकतंत्र के दायरे पर रहकर सरकारों की नीतियों का विरोध करते हैं, बांग्लादेश और श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ वह गलत था. कांग्रेस पीसीसी के इस बयान ने सज्जन सिंह वर्मा के उस बयान से खुद को अलग कर लिया जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि बांग्लादेश में तख्तापलट जैसी घटनाएं भारत में भी हो सकती हैं.