Mohan Yadav Net Worth: मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव की संपत्ति और शिक्षा कितनी है?
अभय पांडेय Mon, 11 Dec 2023-6:12 pm,
Mohan Yadav Net Worth: बीजेपी ने डाक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है. डाक्टर मोहन यादव उज्जैन जिले की उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे. वहीं मोहन यादव की संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 42 करोड़ (42,04,81,763 ) है. जबकि उनकी देनदारियां लगभग 8 करोड़ (8,54,50,844 रुपये ~) हैं. वहीं, उनकी शिक्षा की बात करें तो वह मध्य प्रदेश के सबसे शिक्षित विधायकों में से एक हैं. उन्होंने पीएचडी की है. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी, बीएससी और एमए भी किया है.