VIDEO: चलती बस से नीचे गिरी महिला, कैमरे में कैद हुई घटना
महेंद्र भार्गव Wed, 11 Dec 2024-9:03 pm,
इंदौर में स्कूल बस से महिला अचानक से नीचे जा गिरी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला निजी स्कूल की बस में सवार थी. वह गेट पर खड़ी हुई थी. ड्राइवर द्वारा अचानक से बस को टर्न लेते यह हादसा हुआ. घटना एरोड्रम केअशोक नगर चौराहे की है. महिला बच्चियों की स्कूल बस में कंडक्टर के रूप में काम करती है. हादसे में महिला घायल हो गई. बस में सवार बच्चों ने ड्राइवर को बताया कि कंडक्टर महिला गिर गई है तब बस रोकी.