वन विभाग की भूमि कब्जाई, प्रधान पति ने शिकायत की तो ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
Advertisement

वन विभाग की भूमि कब्जाई, प्रधान पति ने शिकायत की तो ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा

हत्या का आरोपी वन माफिया बताया जा रहा है. वहीं आरोपी वर्ग विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है. ऐसे में घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है.

वन विभाग की भूमि कब्जाई, प्रधान पति ने शिकायत की तो ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा

विदिशा/दिपेश शाहः विदिशा जिले की लटेरी तहसील में एक प्रधान पति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते इस हत्याकांड से इलाके में तनाव की स्थिति है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं भाजपा विधायक ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है और थाने का घेराव कर दिया है. 

क्या है मामला
घटना लटेरी तहसील के गांव मुरवास की है. जहां के प्रधान पति संतराम बाल्मिकी की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी वन माफिया बताया जा रहा है. वहीं आरोपी वर्ग विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है. ऐसे में घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी भी 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

वन विभाग की भूमि के अतिक्रमण से जुड़ा मामला
खबर के अनुसार, आरोपी व्यक्ति पर आरोप है कि उसने वन विभाग की कई बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है. प्रधान पति ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है. इसी के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद बना हुआ है. 

बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा
घटना के विरोध में स्थानीय भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने हत्यारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा विधायक ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया है. वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस विधायक उमाकांत शर्मा को काफी मना रही है लेकिन वह उठने को तैयार नहीं हैं उनका आरोप है जब तक सारे आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे वह चैन से नहीं बैठेंगे.

  

Trending news