भोपाल: एक दिव्यांग बेटी का दर्द विश्वास सारंग ने समझा। दिव्यांग बेटी जिसने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी से इच्छामृत्यु की इजाज़त मांगी। भोपाल की रहने वाली लक्ष्मी यादव की दर्द की दास्तान सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महिला के दोनों पैर काम नहीं कर रहे हैं, चंद कदम भी चलने के लिए बैसाखी की ज़रूरत होती है, फिर भी वो एम.फिल और एलएलएम की डिग्री ले चुकी है।


बावजूद इसके नौकरी के लिए वो दर-दर भटक रही है। दरअसल, इसने कई जगह नौकरी के लिए प्रयास किया लेकिन इसे सफलता नहीं मिली तो अब ये मरना चाहती है।


जिंदगी के ज़ख्म और नौकरी के लिए संघर्ष से तंग आकर उसने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु की अपील स्वीकर करने की मांग की।


दिव्यांग बेटी के दर्द को ज़ी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने लक्ष्मी यादव की सुध ली।


विश्वास सारंग ने भोपाल की रहने वाली दिव्यांग लक्ष्मी यादव को बैंक में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नौकरी देने का भरोसा दिया। इसके साथ ही साथ विश्वास सारंग ने कहा कि वो लक्ष्मी की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उसकी आर्थिक रूप से मदद करेंगे।