भोपाल: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में सीधी, सिंगरौली,अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, राजगढ़, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी. साथ ही आईएमडी ने सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी बारिश का अनुमान जताया. इसको लेकर आईएमडी ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई है. इससे इन इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल (सिटी) में 7 सेमी बारिश हुई थी, वहीं विदिशा में 6, इछावर में 5, सिहावल में 4 सरई में 3 और सीहोर में 8 सेमी बारिश हुई है.


MP: उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा 'हमारे संपर्क में शिवराज के बड़े नेता'


आपको बता दें कि इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में समय से पहले पहुंच गया था. इससे उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है.  


Watch Live TV-