उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, घाट पर बने कई मंदिर डूबे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh567731

उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, घाट पर बने कई मंदिर डूबे

बता दें कि इस साल में तीसरी बार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है. 

उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, घाट पर बने कई मंदिर डूबे

उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले कई दिनों से रुक बारिश का दौर जारी है, वहीं आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद शिप्रा नदी स्थित रामघाट जलमग्न हो गया है. जिसका कारण कई बड़े छोटे मंदिर आज फिर डूबे आये है. इसके साथ ही शिप्रा नदी के छोटे पुल पर करीब 2 फीट पानी ऊपर बह रहा है. बता दें कि इस साल में तीसरी बार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है.

अच्छी बारिश के कारण शिप्रा नदी का छोटा पुल फिर डूब गया है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पुल के दोनों और बैरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया है. अच्छी बारिश के कारण उज्जैन का गंभीर बांध भी फुल हो चुका है. 

fallback

उधर उज्जैन के पास चिंतामन जवासिया में नाले के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश में एक युवक का बाइक पर से बेलेंस बिगडा और वह बह गया.

लेकिन गनीमत ये रही की युवक तैरना जानता था जिसके कारण उसकी जान बच गई.

Trending news

;