मप्र: बारिश से राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा
Advertisement

मप्र: बारिश से राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसे बादलों ने तापमान में गिरावट ला दी है. 

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को बादल छाए और बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बरसे बादलों ने तापमान में गिरावट ला दी है. गुरुवार सुबह से आसमान पर छाए बादलों ने मौसम को राहत भरा बना दिया है. 

मप्र: मानसून की दस्‍तक से खुशनुमा हुआ मौसम, भोपाल में जमकर हुई बारिश

राज्य के अधिकांश हिस्सों में औसत बारिश हो चुकी है और नदी-नालों के अलावा तालाबों का भी जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान जताया है. 

गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर का 22.2 डिग्री, ग्वालियर का 22.4 डिग्री और जबलपुर का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.6 डिग्री, ग्वालियर का 31.6 डिग्री और जबलपुर का 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा. 

(इनपुट: IANS)

Trending news