1 नवंबर को 1-2 नहीं इन 8 राज्यों की हुई थी स्थापना; जानें कारण और इतिहास

मध्यप्रदेश

इसका गठन 1 नवबंर 1956 को किया गया. कारण- इतने बड़े प्रांत में अलग विचार, जीवनशैली, खान-पान, रहन-सहन के लोग थे.

छत्तीसगढ़

इसका गठन 1 नवंबर 2000 को, भाषा के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य से अलग करके बनाया गया.

पंजाब

इसका गठन 'पंजाब पुनर्गठन विधेयक, 1966 के आधार पर किया गया. पंजाब और हरियाणा को अलग करने के बाद पंजाबी भाषी पंजाब, हिंदी भाषी हरियाणा का हिस्सा बन गए

केरल

इस राज्य का गठन 01 नवंबर 1956 को किया गया. 1956 में राज्यों के भाषाई पुनर्गठन विधेयक के पारित होने के बाद केरल राज्‍य मद्रास प्रेसीडेंसी से अलग हो गया.

कर्नाटक

इसका गठन 01 नवंबर 1956 को किया गया. दक्षिण भारत के कन्नड़ भाषा बोलने वाले क्षेत्रों को मिलाकर कर्नाटक राज्य बनाया गया.

हरियाणा

इसका गठन 01 नवंबर 1966 को किया गया. पंजाब पुनर्गठन अधिनियम (1966) के अनुसार, शाह आयोग ने पंजाब राज्य को विभाजित कर हरियाणा राज्य का गठन किया गया.

तमिलनाडु

राज्य का गठन 01 नवंबर 1956 को किया गया था. के शंकरलिंगनार के 75 दिनों के अनिश्चितकाल उपवास के बाद भाषाई आधार पर इसका गठन हुआ.

आंध्र प्रदेश

इसका गठन 1 नवंबर 1956 को कई आंदोलनों और बलिदानों के बाद, मद्रास प्रेसीडेंसी से अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश का गठन किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story