ये हैं भारत की 8 सबसे भूतिया जगह, अकेले मत जाना!

Ranjana Kahar
Oct 09, 2023

आज हम आपको भारत की 8 सबसे डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

भानगढ़ किला, राजस्थान

राजस्थान स्थित भानगढ़ किला भारत की सबसे डरावनी जगह है, यहां अकेले जाना मना है.

अग्रसेन की बावली, दिल्ली

दिल्ली का पर्यटन स्थल अग्रसेन की बावली भी भारत की डरावनी जगहों की लिस्ट में शामिल है.

जीपी ब्‍लॉक, मेरठ

मेरठ के कैंट एरिया में बना ये बंगला भी भारत की हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है.

नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता

कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी अपने डरावने किस्सों के लिए भी काफी मशहूर है, यहां भी लोगों का अकेले जाना मना है.

मुकेश मिल्स, मुंबई

मुंबई के कोलाबा समुद्र के पास मौजूद मुकेश मिल्स भी भारत की हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है.

कुतुब मीनार

दिल्ली का पर्यटन स्थल कुतुब मीनार भी डरावनी जगहों में शामिल है, कहा जाता है कि दीवारों के भीतर जिन्न रहते हैं.

रामोजी फिल्म सिटी-हैदराबाद

हैदराबाद का रामोजी फिल्म सिटी भी भारत की हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है.

शनिवारवाड़ा किला

शनिवारवाड़ा किला पुणे में स्थित है. यह भी भूतिया जगह है, यहां भी अकेले जाना मना है.

VIEW ALL

Read Next Story