जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण से सीखें ये बातें, जीवन बन जाएगा श्रेष्ठ

Ruchi Tiwari
Aug 26, 2024

जीवन संघर्ष है

जेल में जन्म से लेकर जीवन भर कई तरह की चुनौतियों का डटकर सामना करना सीखें.

शांत मन

कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो हर परिस्थिति में मन शांत और दिमाग स्थिर रहे.

लीडरशीप

कृष्ण हमेशा किंगमेकर की भूमिका में रहे. वे सिखाते हैं कि अच्छे लीडर बनें और श्रेय लेने की होड़ से बचें.

दूरगामी परिणाम सोचें

श्री कृष्ण के जीवन से हमेशा दूरगामी परिणाम सोचने की सीख मिलती है.

शांति का मार्ग

कृष्ण ने हमेशा चाहा कि पांडवों और कौरवों के बीच शांति समझौता हो जाए और युद्ध टल जाए. कृष्ण कहते हैं- शांति का मार्ग ही विकास का रास्ता है.

नारी सम्मान

राक्षस नरकासुर की कैद से 16,100 महिलाओं को छुड़ाकर अपनी पत्नी का दर्जा देकर श्री कृष्ण ने नारी सम्मान का संदेश दिया.

स्वस्थ शरीर

कृष्ण बचपन से ही नटखट थे और खाने-पीने के शौकीन थे. वे संदेश देते हैं कि आपका आहार अच्छा, शुद्ध और बल देने वाला होना चाहिए, जिससे शरीर स्वस्थ रहे.

पढ़ाई रचनात्मक हो

श्री कृष्ण ने 64 दिन में 64 कलाओं का ज्ञान हासिल किया, जो व्यक्तित्व का रचनात्मक विकास करे.

रिश्तों को बिना कुछ नहीं

भगवान कृष्ण ने कभी उन लोगों का साथ नहीं छोड़ा, जिन्हें उन्होंने अपना माना. ये सिखाता है कि जीवन में रिश्तों को बिना कुछ नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story