आचार्य चाणक्य की ये बातें बदल देंगी जिंदगी, जानें

Oct 13, 2023

Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य की बातों को काफी ज्यादा लोग मानते हैं बहुत से लोग फॅालो करते हैं. यहां पढ़ें उनके कुछ अनमोल विचार.

Chanakya Niti

सांप के दांत में, मक्खी के मुंह में और बिच्छू के डंक में ज़हर होता है; परन्‍तु दुष्‍ट उस से तृप्‍त होता है

Chanakya Niti

फूलों की सुगंध हवा की दिशा में ही फैलती है, लेकिन, एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.

Chanakya Niti

जिस तरह एक सूखा पेड़ आग लगने पर पूरे जंगल को जला देता है, उसी तरह एक दुष्ट पुत्र पूरे परिवार को नष्ट कर देता है.

Chanakya Niti

धन, मित्र, पत्नी और राज्य तो वापस मिल सकता है, लेकिन यह शरीर खो जाने पर फिर कभी प्राप्त नहीं हो सकता.

Chanakya Niti

चाणक्य के अनुसार पत्नी को अपनी कमजोरी की भनक न होने दें. ऐसा करने पर परेशान होगी.

Chanakya Niti

चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं लेकिन ये बातें राज ही रहें तो अच्छा है.

Chanakya Niti

जिस व्यक्ति के पास दया और धर्म नहीं है उससे दूर रहना ही ठीक है.

Chanakya Niti

जिस आध्यात्मिक सीख का आचरण नहीं किया जाता है वो जहर के सामान है.

VIEW ALL

Read Next Story