चंद्रयान-3 की कामयाबी के बाद अब ISRO एक और इतिहास रचने को तैयार है. सूरज पर मिशन भेजने की तैयारी पूरी हो गई है.

Sep 02, 2023

आदित्य-एल 1 की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी हो गई है. लॉन्चिंग के 127 दिन बाद यह प्वाइंट L1 तक पहुंचेगा.

आदित्य-एल 1 की लॉन्चिंग PSLV-XL रॉकेट से की जाएगी जिसे ISRO ने PSLV-C57 नंबर दिया है.

इस यात्रा के दौरान आदित्य-एल 1 करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेगा.

आदित्य एल-1 का CORONA से निकलने वाली गर्मी और गर्म हवाओं का अध्ययन करेगा.

आदित्य-एल 1 पूरी तरह से स्वदेशी मिशन है. इसे पूरा करने में कई राष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी शामिल है.

आदित्य-एल 1 स्पेसक्रॉफ्ट को धरती और सूरज के बीच एल 1 ऑर्बिट में रखा जाएगा इसलिए इसका नाम L1 से जुड़ा है.

सूर्ययान में ऑन-बोर्ड कुल सात पेलोड हैं जिसमें 4 रिमोट सेंसिंग पेलोड्स और 3 इन-सिटू पेलोड्स शामिल हैं।

ये मिशन PSLV के लिए 59वां और PSLV-XL कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करने वाला 25वां मिशन होगा।

XL कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल पहले भी चंद्रयान-1 और मंगलयान मिशन के लिए भी किया गया है। इस मिशन में करीब 424 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

VIEW ALL

Read Next Story