मध्य प्रदेश का 'बनारस' है ये शहर

Zee News Desk
May 03, 2024

बनारस के घाट काफी मन मोहक हैं, जो एक बार में ही सब का मन मोह लेते हैं.

भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने जीवन में एक बार बनारस न जाना चाहता हो.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक बनारस मध्य प्रदेश में भी है.

इस शहर के घाटों को देखकर आपको लगेगा का आप बनारसे में ही है.

बनारस की तरह यहां भी एक काशी विश्वनाथ का मंदिर है.

महेश्वर में शांत वातावरण है. यहां की गलियां आपको प्रकृति और इतिहास के करीब ले जाएंगी.

महेश्वर शहर में अशोका द ग्रेट, यमला पगला दीवाना, कलंक, तेवर, पैडमेन, मणिकर्णिका, जीनियस, दबंग जैसी कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है

VIEW ALL

Read Next Story