फूलों की नहीं कांटों की खूबसूरती देखने पहुंचने हैं लोग, एमपी की इस जगह है कांटों का अनोखा बगीचा

Oct 14, 2024

फूलों से तो सब मोहब्बत करते हैं लेकिन क्या कभी आपने कांटों का चमन देखा है?

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है.

रतलाम के सैलाना में मौजूद कांटों की इसा दुनिया में कैक्टस की 2 हजार प्रजातियां है.

इस कैक्टस गार्डन को सैलाना के महाराज दिग्विजय सिंह ने 1960 में बनवाया था.

महाराज दिग्विजय सिंह ने जर्मनी में अलग-अलग प्रजातियों के कैक्टस देखकर गार्डन बनवाने का फैसला किया था.

उन्होंने एक हजार से ज्यादा प्रजातियों के पौधे विदेश से मंगवाकर लगवाए थे.

गार्डन में पौधे जीवित रहे इसके लिए मिट्टी भी विदेश से मंगवाई गई थी.

कांटों के इस खूबसूरत बगीचे को देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

कैसै पहुंचे

सैलाना-रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर रतलाम से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

इस कैक्टस गार्डन को देखने के लिए रतलाम से सड़क मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story