आचार संहिता क्या है, किन बातों का रखना होता है ध्यान, जानें

Abhinaw Tripathi
Oct 09, 2023

Code Of Conduct

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. आचार संहिता सभी राजनीतिक दलों की सहमति से बनी और विकसित हुई है. ये कोई कानून नहीं है लेकिन इसका पालन करना अनिवार्य है.

Code Of Conduct

चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए आचार संहिता लग जाती है परिणाम आने तक लगी रहती है. इस दौरान इन चीजों को करने पर मानाही रहती है.

Rule 1

सार्वजनिक उद्घाटन और शिलान्यास नहीं कर सकते हैं.

Rule 2

किसी भी नए काम या योजना स्वीकृति पर मनाही रहती है.

Rule 3

सरकार अपनी उपलब्धियों के होर्डिंग्स नहीं लगा सकती है.

Rule 4

सरकारी वाहनों से सायरन निकाल दिए जाते हैं .

Rule 5

सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों की तस्वीरों पर मनाही होती है.

Rule 6

सरकार अपनी उपलब्धियों के विज्ञापन मीडिया में नहीं दे सकती है.

Rule 7

इस दौरान रिश्वत लेना या देना अपराध माना जाएगा .

Rule 8

सोशल मीडिया पर उन्मादी पोस्ट करना घातक साबित होगा. इसलिए आचार संहिता का पालन करते हुए लिखें.

VIEW ALL

Read Next Story