पितृपक्ष की जरूरी बातें

पितृपक्ष में कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिनके बारे में सबको जानना चाहिए.

Arpit Pandey
Sep 26, 2023

शुभ काम

पितृपक्ष में किसी भी तरह के शुभ काम करना भी वर्जित माना जाता है, मान्यता है कि शुभ काम करने से बचना चाहिए.

खरीदारी

पितृपक्ष के दिन पितरों के लिए माने जाते हैं, ऐसे में इन दिनों में खरीदारी करना शुभ नहीं माना जाता है.

बाल-नाखुन नहीं काटना चाहिए

पितृपक्ष के दिनों में दाढ़ी मूंछें और नाखुन भी नहीं कटवाना चाहिए, क्योंकि संबध शोक व्यक्त करने से माना जाता है.

अतिथि बिना भोजन के न जा पाए

पितृपक्ष में अगर आपके घर कोई अतिथि या याचक आता है तो उसे बिना भोजन के नहीं जाने देना चाहिए.

किसी का अनादर न हो

पितृपक्ष में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि किसी का अनादर नहीं होना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि पितृ किसी भी रुप में आते हैं.

घर नहीं लेना चाहिए

श्राद्ध पक्ष में नया घर भी नहीं लेना चाहिए, जबकि नए घर में प्रवेश भी नहीं करना चाहिए.

वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए

पितृपक्ष में नया वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है.

जानवरों का अनादर न हो

पितृपक्ष में किसी भी तरह के जानवर का अनादर नहीं करान चाहिए, बल्कि इन्हें भोजन कराना चाहिए.

तामसिक कामों से दूर

श्राद्धपक्ष में तामसिक कामों से भी दूर रहना चाहिए, लहसुन-प्याज, शराब मांस जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story