"मानसून में स्वर्ग"! भोपाल के आसपास की खूबसूरत जगहें, जहां आप प्रकृति की गोद में खो सकते हैं

Abhay Pandey
Jul 11, 2024

मॉनसून में घूमने का मजा

वैसे तो लोग हर मौसम में घूमने का प्लान बनाते हैं और जाते भी हैं, लेकिन मॉनसून के दौरान घूमने का मजा ही कुछ अलग होता है.

घूमने का प्लान

अगर आप भोपाल में रहते हैं और इस मानसून कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें.

पर्यटन स्थल

मॉनसून सीजन में भोपाल और उसके आसपास कई पर्यटन स्थल हैं जहां लोग घूमना पसंद करते हैं.

यादगार यात्रा

अगर आपको भोपाल के इन पर्यटन स्थलों के बारे में पता है तो आप मॉनसून में अपनी यात्रा को काफी यादगार बना सकते हैं.

भदभदा डैम

पहाड़ियों और हरियाली से घिरे होने के कारण यहां का नजारा बेहद खूबसूरत और आकर्षक है.

अमरगढ़ फॉल

अमरगढ़ फॉल एक बहुत ही खूबसूरत झरना है. बरसात के मौसम में इस झरने की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

हलाली डैम

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां कई तरह की वाटर एक्टिविटीज की जाती हैं.

महादेव पानी

भोपाल से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित यह एक बेहद खूबसूरत झरना है.

कोलार डैम

यह भोपाल का सबसे बड़ा डैम है, ये एक आकर्षण का केंद्र है, लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं, यह जंगल में स्थित एक बेहतरीन बांध है.

VIEW ALL

Read Next Story