इस पौधे के फूलों में छिपा है औषधीय गुणों का खजाना, जानें
Nov 04, 2023
Amaltas Plant Benefits
गांव देहात ये फिर शहर में लोग औषधीय चीजों को ढ़ूंढ़ते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे पौधों के बारे में जिसके फूलों से कई चीजों का इलाज होता है.
Amaltas Plant Benefits
डायबिटीज के रोगियों के लिए अमलतास की छाल काफी ज्यादा सहायक होती है. इसका अर्क काफी फायदेमंद होता है.
Amaltas Plant Benefits
जोड़ों के दर्द को कम करने में अमलतास काफी ज्यादा मददगार होता है. इसकी पत्तियों का सेवन करने से जोड़ों में दर्द और सूजन की दिक्कत खत्म होती है.
Amaltas Plant Benefits
जिन लोगों को स्किन की दिक्कत है उन्हें इसके फूलों का सेवन करना चाहिए. इसके फूलों को पीस कर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं.
Amaltas Plant Benefits
अमलतास इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी काफी अच्छी भूमिका निभाता है. अमलतास की छाल एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है.
Amaltas Plant Benefits
अक्सर देखा जाता है कि लोग दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं. इसके लिए अमलतास काफी ज्यादा सहायक होता है.
Amaltas Plant Benefits
इसके अलावा बता दें कि अमलतास के फूल और पत्तियों में औषधीय गुणों का खजाना पाया जाता है.
Amaltas Plant Benefits
अगर आपको इन सब की बीमारियां हैं तो आप अमलतास के फूल पत्ती और छाल का प्रयोग कर सकते हैं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.