बस पीस के खा लें इन पत्तों का पाउडर, रात तक दिखेगा असर

(Benefits of Moringa Powder)

Abhay Pandey
Nov 01, 2023

मोरिंगा पाउडर के फायदे

मोरिंगा शरीर के लिए कई तरह के फायदे प्रदान करती है.

विटामिन ए और आयरन

मोरिंगा पाउडर में पालक से भी अधिक मात्रा में विटामिन ए और आयरन होता है.

एनर्जी

मोरिंगा पाउडर में मैग्नीशियम और आयरन की मात्रा के कारण थकान को कम करके तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है.

वजन होगा कम

मोरिंगा पाउडर वजन घटाने में सहायता करती है.

मोरिंगा पाउडर कैसे तैयार करें?

मोरिंगा के पेड़ की शाखाओं को पत्तियों सहित काट लें.

How to prepare Moringa powder

गंदगी हटाने के बाद शाखाओं को सूखने के लिए लटका दें.

Moringa powder

मोरिंगा पाउडर प्राप्त करने के लिए सूखे पत्तों को पीसकर छान लें.

Moringa powder Ways

सेवन के लिए पाउडर को पानी में मिलाएं.

VIEW ALL

Read Next Story