रबड़ी-जलेबी खाते समय रखें इस बात का ध्यान, ये बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर

Ruchi Tiwari
Nov 24, 2023

भारत में लोग रबड़ी और जलेबी बड़े चाव से खाते हैं. ये पसंदीदा व्यंजनों में भी शामिल है.

क्या आप जानते हैं रबड़ी और जलेबी सिर्फ मुहं का स्वाद नहीं बढ़ाती बल्कि कई बीमारियों का रामबाढ़ इलाज भी है.

माइग्रेन के लिए रामबाण

जानकारों का कहना है कि न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का संबंध वात से होता है. अगर आपको सिरदर्द, माइग्रेन, अल्जाइमर, बेल पाल्सी, सिर की चोट, टेंशन से सिरदर्द, स्ट्रोक आदि में से कुछ है, तो रबड़ी-जलेबी आपके लिए रामबाण से कम नहीं है.

खाली पेट खाने के गजब फायदे

जब कोई रबड़ी-जलेबी को वात काल यानी सूर्योदय से पहले सेवन करता है, तो यह उस व्यक्ति के माइग्रेन या अन्य सिरदर्द से राहत मिलती है.

वात दोष पर नियंत्रण

वात दोष के कारण माइग्रेन और सिरदर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. जलेबी और रबड़ी को एक साथ मिलाकर खाने से शरीर में मौजूद कफ खत्म होता है. इससे शरीर में मौजूद वात दोष पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

रबड़ी-जलेबी खाने से वात दोष से निजात मिलते ही माइग्रेन जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story