इस दिशा में लगा लें रातरानी का पौधा, 2 दिन में दिख जाएगा असर

Sep 01, 2023

Lucky Plant

घर पर लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं. उनमें से रातरानी का पौधा लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इस पौधे को लगाने के बाद घर में काफी ज्यादा बरकत होती है.

फायदे 1

वास्तु के हिसाब से रात रानी का पौधा लगाने से घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.

फायदे 2

रात रानी के फूलों की खुशबू काफी अच्छी होती है. इससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है.

फायदे 3

रात रानी के फूलों की खुशबू मानसिक तनाव भी खत्म कर देता है.

फायदे 4

रातरानी का पौधा बेडरूम में रखने से पति पत्नि के बीच में प्रेम बढ़ता है.

फायदे 5

अगर आपके घर में कलेश चल रहा है तो इस पौधे को लगाएं. इसे लगाने से बाद कलेश दूर हो जाएगा.

फायदे 6

तैयारी करने वाले छात्र इस पौधें को लगाएं. इसकी सुगंध उनकी निगेटिव ऊर्जा दूर करेगी. इसे उत्तर की दिशा में लगाना शुभ होता है.

फायदे 7

रात रानी के पौधे का गजरा लोग बालों में लगाना पसंद करते हैं, अक्सर शादी विवाह में ये देखा जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story