सुदर्शन की पत्तियों का प्रयोग कान में दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का कान दर्द इससे ठीक हो जाता है.
Zee News Desk
Jul 31, 2023
फायदे 2
सुदर्शन के पौधे की जड़ें बुखार में काफी ज्यादा काम आती है. इसकी जड़ों को पीसकर पीने से बुखार से राहत मिलती है.
फायदे 3
सुदर्शन के पौधे की पत्तियां त्वचा के लिए काफी काफी फायदेमंद साबित होती है. गर्मी के दिनों में चेहरे पर निकलने वाले मुहासे, दाने में इसका रस लगाने से ये समस्याएं दूर हो जाती है.
फायदे 4
सुदर्शन जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है. इसके लिए आपको बस जोड़ों में दर्द वाली जगह पर सुदर्शन की जड़ों को पीसकर लगाना है.
फायदे 5
आयुर्वेद में सुदर्शन के पत्ते और उसकी जड़ों का प्रयोग औषधि के लिए किया जाता है.
फायदे 6
अगर आपके हाथों पैरों में फोड़े फूंसी हुए हैं तो सुदर्शन काफी ज्यादा मदद करता है. इसकी पत्तियां लगाने से घाव सूख जाता है.
फायदे 7
सुदर्शन पौधे की पत्तियां चर्म रोग में भी काफी ज्यादा सहायक होती हैं.
सही दिशा
वास्तु के अनुसार सुदर्शन के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना काफी शुभ माना जाता है.