काजू-बादाम भूल जाइए, यह पत्ता आपको देगा 'चट्टान' जैसी ताकत

Abhay Pandey
Aug 25, 2024

पत्ते और फूल होते हैं फायदेमंद

पानी वाली जगह पर लगने वाले कुछ पत्ते और फूल आपकी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं.

जलचर पौधा

इसी तरह एक ऐसे जलचर पौधे के फायदे के बारे में बतायेंगे. जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जायेंगे.

जलकुंभी पौधे के फायदे

जलकुंभी पौधा एक जलचर पौधा है. जिसकी पत्तियां हमेशा पानी पर तैरती रहती है. इसके कई फायदें हैं.

कैंसर से लड़ने में

जलकुंभी में कैंसर से लड़ने वाले गुण होते हैं. इसकी पत्तियों से कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोका जा सकता है.

बॉडी को एनर्जी

जलकुंभी में कई पोषक तत्व होते हैं. जो बॉडी को एनर्जी देने के साथ रोगों से लड़ने की भी क्षमता देता है.

हेल्थ इश्यूज को ठीक करता है

डॉ.सुनील पांडे के अनुसार औषधीय गुणों वाली जलकुंभी की पत्तियों में हेल्थ इश्यूज को ठीक करने के चमत्कारी गुण होते हैं.

पत्तियों में चमत्कारी गुण

जलकुंभी की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल के लक्षण होते हैं.

हैजा और गले में खराश

जलकुंभी के पत्तों और जड़ों के सही उपयोग से आप हैजा और गले में खराश जैसी बिमारियों को ठीक कर सकते हैं. साथ ही ये सांप के काटने के इलाज के लिए भी जलकुंभी का इस्तेमाल किया जाता है. ये जहर को कम करने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story