बिलासपुर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहें, देखकर आपका दिल हो जाएगा खुश
Ranjana Kahar
Mar 09, 2025
बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह रायपुर से करीब 111 किलोमीटर दूर है.
बिलासपुर में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं जो लोगों को बहुत पसंद आती हैं.
आज हम आपको बिलासपुर की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
रतनपुर
रतनपुर बिलासपुर का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यहां स्थित मां महामाया मंदिर काफी प्रसिद्ध है.
कानन पेंडारी
कान्हा पेंडारी जू भी यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां जानवरों की लगभग 70 प्रजातियां हैं.
खूंटाघाट
खूंटाघाट भी बहुत खूबसूरत है. यहां आपको चारों तरफ पानी ही पानी नजर आएगा.
दलहा पहाड़
दल्हा पहाड़ सीपत रोड पर स्थित है. यह ट्रैकिंग के लिए एक अच्छी जगह है.
लुतरा शरीफ
लुतरा शरीफ भी बिलासपुर के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है.
VIEW ALL
MP में यहां मां के सामने बेटी बनाती है 'संबंध', पिता ढूंढकर लाता है ग्राहक
Read Next Story