ये हैं बस्तर के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जाते ही मजेदार हो जाएगी छुट्टियां

छत्तीसगढ़ का बस्तर अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है.

बस्तर जंगल और झरनों से घिरा हुआ है, जिस कारण यहां की सुंदरता सबका मन मोह लेती है.

चित्रकोट वाटरफॉल

बस्तर का चित्रकोट वाटरफॉल यहां आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है.

ढोलकाल गणेश

पहाड़ की चोटी पर स्थित भगवान गणेश की मूर्ति के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग ढोलकाल गणेश पहुंचते हैं. यह दंतेवाड़ा में है.

धुर्वा डेरा

कांगेर वैली नेशनल पार्क

कांगेर वैली नेशनल पार्क बस्तर का मशहूर पार्क है. ये घने जंगलों से घिरा हुआ है. इस पार्क के अंदर ही कांगेर वॉटफॉल है.

बस्तानार का मिचनार

खूबसूरत पहाड़ और वादियों के लिए बस्तानार का मिचनार बहुत प्रसिद्ध है.

बस्तर के आसपास घने जंगल और वादियां यहां काफी ठंडक महसूस कराती हैं.

हर मौसम में दूर-दूर से लोग बस्तर की वादियों और खूबसूरती देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story